कर्नाटक में कार्टून को लेकर मुसलमानों का बवाल: RSS कार्यकर्ता ने मुस्लिम महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीन बताया

कर्नाटक में RSS कार्यकर्ता ने एक कार्टून शेयर किया जिसमे मुस्लिम महिलाओं को बच्चा पैदा करने वाली मशीन बताया;

Update: 2023-06-02 10:12 GMT

Muslims protest in Karnataka over cartoon: कर्नाटक में पुलिस ने एक RSS कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि RSS कार्यकर्त्ता ने कार्टून शेयर करके मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया है. उन्हें बच्चा पैदा करने वाली मशीन बताया है. इस कार्टून के सोशल मीडिया में वायरल होते ही मुसलमानों का पारा चढ़ गया. कई लोग सड़क में धरना देकर गिरफ़्तारी की मांग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने राजू तुंबक (RSS Coworker Raju Tumbak) को गिरफ्तार कर लिया 

आरोप है कि राजू तुंबक ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में एक कार्टून शेयर किया था. फॉस्ट वायरल होने के बाद ही मुसलमानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने लिंगासुगुर थाने का घेराव कर लिया और 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया 

मुस्लिम महिलाओं को बताया बच्चा पैदा करने की मशीन 

बताया गया है कि RSS कार्यकर्ता ने अपने शेयर किए कार्टून में मुस्लिम महिलाओं के प्रति चिंता व्यक्त की थी. कार्टून का मकसद कीसी को बेज्जत करना नहीं बल्कि इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार करना था. राजू तुंबक का विरोध करने वालों में कोई भी मुस्लिम महिला नहीं थी सभी मर्द थे जिन्हे यह बर्दाश्त नहीं हो रहा रहा था कि किसी मुस्लिम महिला को बच्चा पैदा करने की मशीन के रूप में दिखाया जा रहा. भले ही उनकी बीवी के 10-10 बच्चें हों 

खैर पुलिस ने दबाब में आकर RSS कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है. इस घटना के बाद भी लिंगासुगुर कस्बे में हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News