मुंबई टू गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन भैंस से टकराई! ट्रेन का इंजन टूटकर अलग हो गया
Vande Bharat Train collides with buffalo: इस ट्रेन को हाल ही में पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी;
Vande Bharat Train Accident: मुंबई से गांधीनगर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Mumbai To Gandhinagar Vande Bharat Train) भैसों के झुंड से टकरा गई. भैसों का तो मालूम नहीं मगर इस टक्कर से ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा जरूर टूटकर अलग हो गया. गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैसों के झुंड से टकरा गई थी, जिससे इसके इंजन का अलग हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस का एक्सीडेंट होने के बाद ट्रेन के टूटे हुए इंजन की तस्वीरें इंटरनेट में वायरल हो गईं और इसके निर्माण और क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे. सोशल मिडिया में कहने लगे कि भैंस मजबूत थीं या ट्रेन की कमजोर है. वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11:15 पर हुआ।
वंदे भारत ट्रेन भैंस से टकराई
बताया गया है कि गैरातपुर -वातवा स्टेशन के बेच ट्रेन के सामने अचानक से 3-4 भैंस आ गईं. स्पीड ज़्यादा थी इसी लिए ब्रेक सही वक़्त पर नहीं लगा. और ट्रेन सीधा भैंस से टकरा गई. जब पाइलट ने इस घटना के बाद ट्रेन रोककर अगला हिस्सा देखा तो इंजन टूटा हुआ दिखाई दिया, ट्रेन के बोनट का एक पल्ला अलग पड़ा हुआ था. हालांकि इस घटना में ट्रेन के इंजन में कोई खराबी नहीं आई. करीब 8 मिनट डिले होने के बाद वापस आगे बढ़ गई.
पीएम ने एक हफ्ते पहले उद्घाटन किया था
भैंस से टकरा गई टूट जाने वाली इसी वंदे भारत ट्रेंड का उद्घाटन पीएम मोदी ने गांधीनगर से किया था/ 30 सितम्बर को पीएम ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और इसमें बैठे भी थे. ये हाई स्पीड ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है जिसकी टॉप स्पीड 180Kmph है. लेकिन इसे अभी सिर्फ 130Kmph की स्पीड से चलाया जा रहा है.