Multibagger Stocks: टिन्ना रबड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
बीते साल 2021 में कई शेयर मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए हैं, निवेशकों को इन शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं।;
Multibagger Stocks: बीते साल 2021 में कई शेयर मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुए हैं। निवेशकों को इन शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं। इस साल भी एक दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल टिन्ना रबड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर ने शानदार कमाई कराई है। इस स्टॉक ने एक साल में करीब 10 गुना होकर निवेशकों को दमदार कमाई कराई है। इस शेयर (Multibaggesr Stocks) में जनवरी से अब तक 90% का उछाल देखा गया है।
2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार:
दिसंबर 2021 तिमाही में डोली खन्ना ने टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber & Infrastructure Ltd) में पहली बार शेयर खरीदी की। बीएसई पर मार्च 2022 के शेयरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के कंपनी में 1.60 फ़ीसदी (1,37,057 इक्विटी शेयर ) स्टेक हैं। इससे पहले दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान उसके पास 1.67 फ़ीसदी ( 1,42,739 इक्विटी शेयर )शेयर थे।
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Tinna Rubber & Infrastructure Ltd Share Price):
बीते 1 साल के सफर में टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने निवेशकों को 920 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। यानी 1 साल पहले इस मल्टी बगैर (Multibagger Stocks) में ₹100000 लगाने वाले की वैल्यू आज करीब ₹10,00000 हो चुकी है। 1 साल पहले शेयर के भाव ₹34 थे जो 25 अप्रैल 2022 को बंद कारोबारी सत्र में ₹333 पर पहुंच चुके हैं।