सांसद सिमरनजीत सिंह ने कहा- अमृतपाल पाकिस्तान चला जाए, ISI गले लगा लेगी, सिख इतिहास में यह सब जायज है
MP Simranjit Singh On Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह अब अपने वीडियो अपलोड कर लोगों को इमोशन करने की कोशिश कर रहा है और खुद को सच्चा सिख बता रहा है;
MP Simranjit Singh On Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे का चीफ भगोड़ा अमृतपाल 14 दिन से फरार है. वह पंजाब में ही कहीं छिपा है मगर पुलिस के लम्बे हाथ उसे अबतक पकड़ नहीं पाए हैं. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि खुद पुलिस के लोग भी अमृतपाल को बचाने में लगे हैं। पता चला है कि अमृतपाल ने किसी धार्मिक स्थान को अपना ठिकाना बना लिया है. वह यहीं छिपा है और वीडियो भी यहीं से बना रहा है. पंजाब के 300 से ज़्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
अमृतपाल सिंह के समर्थन में पंजाब के संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद का विवादित बयान सामने आया है. सांसद सिमरनजीत सिंह मान की बातों से साफ़ पता चलता है कि वह भी खालिस्तान की मानसिकता से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा है कि-
अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसने गलती की। साथ में ही बॉर्डर था, नेपाल जाने की क्या जरूरत थी, रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है। मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो ISI उसे गले लगा लेती।
अमृतपाल का दूसरा वीडियो सामने आया
भगोड़े अमृतपाल ने दूसरा वीडियो अपलोड किया है, जिसमे वो कहता है- विदेश नहीं भागूंगा। जल्द ही लोगों के सामने आऊंगा। अमृतपाल ने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं, बस बगावत के दिन काट रहा हूं। इससे पहले बुधवार को अमृतपाल का पहला वीडियो और गुरुवार को ही ऑडियो भी सामने आ चुका है।
बता दें कि अमृतपाल ने अपने वीडियो को कैनेडा, UK, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, जर्मनी, अमेरिका के 8 IP एड्रेस से इंटरनेट पर डाला गया है ताकि उसे कोई ट्रेस न कर पाए