MonkeyPox Cases In India: WHO ने मंकिपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित किया, भारत में तीसरा केस दिल्ली में मिला

भारत में मंकिपॉक्स: दुनिया के 80 देशों में मंकिपॉक्स फ़ैल चुका है और हर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं, WHO को डर है कहीं मंकिपॉक्स कोरोना ना बन जाए

Update: 2022-07-24 07:16 GMT

भारत में मंकिपॉक्स के मामले: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) ने मंकिपॉक्स (Monkeypox) को ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी (Global Health Emergency) घोषित कर दिया है. मंकिपॉक्स 80 देशों तक फ़ैल गया है और सिर्फ 2 महीने के अंदर पूरी दुनिया में 16 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत भी Monkeypox से अछूता नहीं रह गया है. केरल में 2 केस मिलने के बाद अब दिल्ली में मंकिपॉक्स का तीसरा केस सामने आया है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि दिल्ली में मिला मंकिपॉक्स का शिकार इस बीच कहीं विदेश ही नहीं गया, जबकि केरल में मिले केस UAE से वापस लौटे थे. 

मंकिपॉक्स के बढ़ते आंकड़े अब डराने लगे हैं. WHO को भय है कि कहीं Monkeypox भी कोरोना वायरस की तरह महामारी ना बन जाए. वैसे मंकिपॉक्स कोरोना से ज़्यादा बदतर मौत देता है. शरीर में बड़े-बड़े लाल रंग के फफोले पड़ जाते हैं, जिनसे खून बहने लगता है और अंत में कई दिनों तक पीड़ा सहने के बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है. 

अमेरिका में भी पहली बार बच्चों में मंकिपॉक्स पाया गया है. एक बच्चा केलिफोर्निया का रहने वाला है तो दूसरा नवजात है और अमरीका का नागरिक नहीं है

भारत में मंकिपॉक्स के मामले 

Monkeypox Cases In India: भारत में अबतक मंकिपॉक्स के 3 मामले सामने आए हैं, केसेस सिर्फ तीन ही है यह कहकर इसे हल्के में लिया जाना बड़ी भूल होगी, क्योंकि केरल में जो दो केस मिले थे वो UAE से वापस लौटे थे जहां पहले से ही मंकिपॉक्स फ़ैल चुका था, लेकिन दिल्ली में जो तीसरा केस मिला है, वो कभी विदेश ही नहीं गया और ना ही केरल के संक्रमितों से उनकी कभी मुलाकात हुई. इसका मतलब यह है कि दिल्ली में मंकिपॉक्स के और भी केस मौजूद है जो अबतक सामने नहीं आ पाए हैं. 

दुनिया में मंकिपॉक्स के मामले 

Monkeypox Cases In The World: Monkeypoxmeter.com के डेटा के मुताबिक, भारत समेत 80 देशों में 16,886 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। यूरोप में 11,985 लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, बीमारी से ग्रस्त टॉप 10 देशों में ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और बेल्जियम शामिल हैं। मंकीपॉक्स से इस साल तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

मंकिपॉक्स क्या है, इसके बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News