Monkey Pox Cases In India: 20 दिन में 21 देशों तक फ़ैल चुके मंकिपॉक्स के कोई केस भारत में भी मिले हैं क्या?
भारत में मंकिपपॉक्स के मामले: दुनिया के 21 देशों में फ़ैल चुकी मंकिपॉक्स को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चेतावनी जारी की है;
Monkey Pox Cases In India: बीते 20 दिनों में दुनिया के 21 देशों में मंकिपॉक्स संक्रमण के सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में कोहराम मच गया है. लोगों में मंकिपॉक्स को लेकर भय बैठ गया है और इससे डरना भी चाहिए क्योंकि मंकिपॉक्स होने के बाद संक्रमित के शरीर का जो हाल होता है वो देखने लायक नहीं बचता, दुनिया में तेज़ी से फ़ैल रहे मंकी पॉक्स के संक्रमण को देखते हुए इंडियन कौंसिल ऑफ़ मैडिकल रिसर्च (ICMR) ने देशभर में चेतावनी जारी की है. ICMR का कहना है कि भारत में छोटे बच्चों में मंकी पॉक्स बीमारी का खतरा ज़्यादा है और ऐसे में बच्चों के लक्षणों पर अच्छे से निगरानी रखनी होगी।
क्या भारत में कोई मंकिपॉक्स के केस हैं
Monkey Pox Cases In India: नहीं फ़िलहाल भारत में अबतक कोई भी मंकिपॉक्स से संक्रमित नहीं हुआ है, लोग इसे बीमारी कह रहे हैं असल में यह एक संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचता है.
मंकिपॉक्स को लेकर भारत सरकार की क्या तैयारी है
What is the preparation Of Indian government for monkeypox: भारतीय हेल्थ डिवाइस कंपनी Trivitron Healthcare ने मंकिपॉक्स संक्रमण का पता लगाने के लिए एक RT-PCR टेस्ट किट तैयार कर ली है, जो एक घण्टे के अंदर परिणाम बता देती है
किन देशों में कितने मंकिपॉक्स के मामले हैं
Which countries have how many monkeypox cases: शुक्रवार को अर्जेंटीना में पहला मंकिपॉक्स का मामला सामने आया है, इससे पहले UAE, दक्षिण और पश्चिम अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, स्पेन, सहित 21 देशों में 226 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं WHO के अनुसार 100 से ज़्यादा लोगों पर मंकिपॉक्स संक्रमण होने का अंदेशा है.