मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए: दिल्ली में ₹803 में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, पीएम बोलें- करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया
International Women's Day के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2024) के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 903 रुपए में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू LPG सिलेंडर अब 803 रुपए में मिलेगा। LPG के दाम में 100 रुपए की कटौती होने के बाद अब मुंबई में 802.50 रुपए, कोलकाता में 829.00 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए और पटना में 901 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा।
पीएम मोदी बोलें- करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'X' पर लिखा, 'महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।'
रक्षाबंधन में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम हुए थे
इसके पहले 2023 में ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती की थी। तब 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपए में मिल रहा था, दाम घटने के बाद यह 903 रुपए हो गया।
पीएम उज्जवला योजना की सब्सिडी भी बढ़ी
7 मार्च को हुई केन्द्रीय कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना का लाभ देश भर के 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पहले 10 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत नहीं
इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसलिए माना जा रहा था कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कुछ राहत दे सकती है। लेकिन अभी तक इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए लीटर बिक रहा है।