साढ़े 11 लाख कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा

देश भर के साढ़े 11 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार दिवाली के पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है.

Update: 2021-10-06 19:53 GMT

Kisano Ka Fasal Bima

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखती है. इस दिवाली के ठीक पहले मोदी सरकार भारतीय रेलवे के कर्मचारियों (Indian Railway Employees) को बड़ा तोहफा देने जा रही है. देश भर के साढ़े 11 लाख से अधिक रेल कर्मियों को मोदी सरकार ने 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस (Bonus) देने का फैंसला लिया है. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिवाली के पहले रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की मंजूरी दे दी गई है. इस फैसले के मुताबिक़ मोदी सरकार द्वारा रेलकर्मियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा.

इसका सीधा लाभ 11 लाख 56 हजार रेल कर्मचारियों (Railway Employees) को मिलेगा. जिसमें केंद्र सरकार पर 1985 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च आएगा. पिछले साल भी कोरोना महामारी के समय रेल कर्मचारियों को बोनस मिला था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है.

Tags:    

Similar News