Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में रेल ब्रिज ढहा, 26 मजदूरों की मौत

Mizoram Aizawl Railway Bridge Collapsed, Accident News Today: मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज (Rail Bridge) ढहने से बड़ा हादसा हो गया है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2023-08-23 14:47 GMT
Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में रेल ब्रिज ढहा, 26  मजदूरों की मौत
  • whatsapp icon

Mizoram Aizawl Railway Bridge Collapsed, Accident News Today: मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज (Rail Bridge) ढहने से बड़ा हादसा हो गया है।

कुरुंग नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से कम से कम 26 श्रमिकों मृत्‍यु हो गई जबकि तीन घायल हो गए। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि आठ शव अभी मिले नहीं हैं। जिला प्रशासन और मिजोरम पुलिस के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई दल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल शवों को निकालने के लिए पूरे जोरों से काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति सम्‍वेदना व्‍यक्‍त की और 'घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की।प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

Tags:    

Similar News