Mercedes Ration Viral Video: मर्सिडीज गाड़ी से पहुंचे सस्ता राशन लेने शख्स के पास कार्ड गरीबी रेखा का, वीडियो वायरल
Man come from Mercedes for ration: पंजाब का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें मर्सिडीज गाड़ी लेकर पहुंचा शख्स सस्ता राशन लेकर उसमें रखता हुआ नजर आ रहा है.;
Mercedes Se Ration Lene Pahuncha Shakhs Viral Video: अमीर भी गरीबी रेखा का कार्ड उपयोग कर रहे है और उससे सस्ता आनाज (Cheap Ration) की खरीदी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो देश के पंजाब राज्य से वायरल (Punjab Ration Buying Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो होशियारपुर (Punjab Hoshiyarpur) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति मर्सिडीज में सस्ता राशन (Man come from Mercedes for ration) लेने पहुंचा था।
राशन की बोरिया मर्सिडीज में रखा
वीडियो में देखा गया है कि वह मर्सिडीज डिपो के बाहर खड़ी की। मर्सिडीज चला रहा व्यक्ति डिपो होल्डर के पास गया। वहां से 4 कट्टे राशन लिया। उसे मर्सिडीज की डिक्की में डाला और वहां से चला गया। इस मर्सिडीज का नंबर भी वीआईपी था। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Punjab Hoshiyarpur Viral video:
सरकार करेगी होम डिलीवरी
गरीबों के सस्ते राशन में पारदर्शिता लाने पंजाब की आम आदमी सरकार आटा देने जा रही है। अक्टूबर माह से इसकी होम डिलीवरी होगी। इसके जरिए भी सरकार पड़ताल करेगी कि किसका कार्ड गलत बना हुआ है। अभी गुपचुप इसी तरह अमीर लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं। इस पर सरकार लगाम लगाने के लिए तैयारी कर रही है।