सनी देओल से छीन ली जाएगी सांसद होने की सदस्य्ता! एक भी बार अपने क्षेत्र में नहीं गए
Membership of MP will be taken away from Sunny Deol: सनी देओल जब से गुरदारसपुर सीट से सांसद चुने गए उसके बाद कभी नजर नहीं आए;
Membership of MP will be taken away from Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि नेता भी हैं. मगर उन्होंने अपने राजनैतिक कर्तव्य से ज़्यादा एक्टिंग को तवज्जो दी है. जब से वह बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़कर जीते हैं और सांसद बने हैं उसके बाद कभी अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए हैं. सनी देओल अपने लोगों की समस्या को सुनने से ज़्यादा फिल्मों के प्रमोशन में खुद को बिजी रखते हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र की जनता काफी गुस्से में हैं और उनकी संसदीय सदस्य्ता को खत्म करने की मांग कर रही है
सनी देओल कभी अपने क्षेत्र में नहीं गए
सनी देओल साल 2019 में पंजाब की गुरदारसपुर सीट से सांसद चुने गए थे. मगर उसके बाद से वो अपने क्षेत्र में नज़र नहीं आए. इस बात को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग काफ़ी ग़ुस्से में हैं. BJP सांसद सनी देओल की संसद सदस्यता रद्द करने और वेतन-भत्ता बंद करने को लेकर लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा गया है.
गुरदासपुर के मोहल्ला संत नगर निवासी अमरजोत सिंह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है कि सनी देओल क़रीब चार साल से अपने लोकसभा क्षेत्र से अनुपस्थित हैं. उन्होंने मांग की है कि ऐसे ग़ैर-ज़िम्मेदार लोकसभा सदस्य को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए. बता दें, सनी फ़िलहाल अपनी आने वाली फ़िल्म गदर एक प्रेम कथा-2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
जाहिर है कि राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए सेलेब्रिटीज को नेता बना देती हैं. संसद में ऐसे कई VIP नेता हैं जो कभी अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से नहीं करते। एक बार तो हेमा मालिनी कम से कम VIP गेस्ट बनकर अपने क्षेत्र में जाकर वोटर्स पर एहसान कर देती हैं, मगर सनी देओल तो सांसद बनने के बाद जनता को भूल ही गए हैं. ऐसा लगता है कि आगामी चुनाव में बीजेपी भी सनी देओल से कन्नी काट लेगी