मेहबूबा मुफ़्ती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध कर रही थीं

Mehbooba Mufti arrested by Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की PDP नेता मेहबूबा मुफ़्ती को हिरासत में लिया है;

Update: 2023-02-08 09:20 GMT

Mehbooba Mufti arrested by Delhi Police: बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP नेता मेहबूबा मुफ़्ती को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मेहबूबा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने के लिए पहुंची थीं जहां उनके साथ पीडीपी कार्यकर्ता भी पहुंचकर अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकने का काम कर रहे थे. ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा और मेहबूबा मुफ़्ती समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना पड़ा. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में मेहबूबा मुफ़्ती अतिक्रमणकारियों का साथ देने के लिए विजय चौक पहुंची थीं. इस दौरान मेहबूबा मुफ़्ती ने कहा जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है, इसे अफ़ग़ानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है. 

20 जिलों में चल रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान 

दरअसल जम्मू-कश्मीर प्रशासन राज्य के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. इसके लिए प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के घरों में बुलडोजर चला रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं. इस एक्शन पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा था- इस अभियान में धर्म देखकर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से 90-95% लोग मुस्लिम हैं। उनका मानना है कि मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि यह साबित किया जा सके कि मुस्लिम प्रशासन के खिलाफ काम करते हैं। बीते सप्ताह प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पथराव हुआ था, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार लोग हिरासत में लिए गए हैं 

कश्मीर को फिलिस्तीन बना रहे 

मेहबूबा मुफ़्ती ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के विरोध में कहा कि- जम्मू कश्मीर में विध्वंस अभियान चलाया जा रहा है. सरकार कश्मीर को फिलिस्तीन बनाना चाहती है. केंद्र सरकार जम्मू को अफ़ग़ानिस्तान जैसा बनाना चाहती है. 


Similar News