Mathura Train Accident Today Live Update: नशे में मोबाइल देख रहा था कर्मी, जाँच से हुआ बड़ा खुलासा
Mathura Railway Platform Train EMU Accident Today Live Update: मथुरा जंक्शन पर हुए ईएमयू हादसे की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।;
Mathura Railway Platform Train EMU Accident Today Live Update: मथुरा जंक्शन पर हुए ईएमयू हादसे की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कर्मी नशे में मोबाइल देख रहा था। कर्मी जब इंजन के केबिन में घुसा तब वह शराब के हल्के नशे में था और उसने अपना बैग थ्रोटल पर रख दिया था। संयुक्त जांच रिपोर्ट के बाद डीआरएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।
ये लोग हुआ निलंबित
-डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल
-लोको पायलेट गोविंद हरि शर्मा
-सहायक सचिन, टेक्नीशियन तृतीय कुलजीत, टेक्नीशियन प्रथम ब्रजेश और हरभजन कुमार को निलंबित कर दिया है.
मथुरा जंक्शन पर हुए ट्रेन हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें ड्राइवर के उतरने के बाद एक सहयोगी की लापरवाही देखी जा सकती है। मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा मेमू ट्रेन रुकी थी। इसके बाद ड्राइवर नीचे उतरा। कुछ ही क्षणों के बाद हेल्पर सचिन कुमार केबिन में दाखिल हुआ। वह मोबाइल पर वीडियो देख रहा था।