Mansa Puja 2023 Holiday: मनसा पूजा के लिए 19 अगस्त को रहेगी छुट्टी, नोटिस जारी
Mansa Puja Holiday 19 August 2023: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद में मनसा पूजा के लिए 19 अगस्त को अवकाश रहेगा।;
Mansa Puja Holiday 19 August 2023: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद में मनसा पूजा के लिए 19 अगस्त को अवकाश रहेगा। इस दिन अवकाश को पुनः बहाल करने का निर्णय बीबीएमकेयू कुलपति द्वारा लिया गया है। धनबाद में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बीबीएमकेयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मनसा पूजा के अवकाश को फिर से बहाल करने की मांग रखी गई। जिस पर कुलपति ने इसे स्वीकृति प्रदान की।
कुलपति ने जारी किया छुट्टी का नोटिस
धनबाद में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने करण महतो की अगुवाई में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) के कुलपति को मनसा पूजा के अवकाश को फिर से बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से यूनिवर्सिटी के कैंपस में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की। जिस पर कुलपति ने यह निर्णय लिया कि 19 अगस्त को मनसा पूजा के लिए अवकाश रहेगा। कुलपति ने समिति की मांगों को उचित बताते हुए 19 अगस्त को छुट्टी का नोटिस जारी किया।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी रखी मांग
झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीबीएमकेयू के कुलपति के समक्ष अन्य मांगें भी रखी गईं। जिनमें जामाडोबा, टुंडी व गोमिया कॉलेज का नाम झारखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों के नाम पर करने के साथ ही कॉलेजों में करम उत्सव का आयोजन करना शामिल हैं। इस अवसर पर मौजूद झारखंड भाषा संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष निमाई महतो ने कहा कि अगर झारखंड के लोगों की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का कोई भी कार्य विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाता है तो समिति द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर नितेश महतो, दीपक महतो, मनोज महतो, आकाश महोत, प्रेम महतो, आलोक महतो, अरविंद सिंह राजपूत, गौरव महतो सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।