खुद को VIP गार्ड बताकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में घुस गया शख्स! उसके साथ जो हुआ वो जान लो
Man enters PM Modi's program by pretending to be a VIP guard: पीएम मोदी के कार्यक्रम में खुद को गार्ड बताकर घुसा शख्स;
Man enters PM Modi's program by pretending to be a VIP guard: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकम में एक व्यक्ति खुद को VIP गार्ड बता कर अंदर घुस गया. कोट-सूट पहने व्यक्ति ने खुद को VIP गार्ड होना बताया था. पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचते इससे 90 मिनट पहले ही उसकी पोल खुल गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
VVIP एरिया में घुसना चाहता था
बात बीते 19 जनवरी की है. पीएम मोदी महाराष्ट्र के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक राजनैतिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गए थे. इसी कार्यक्रम में रामेश्वर मिश्रा (35) नाम का आदमी घुस गया. वह पीएम के कार्यक्रम में खुद को VIP गार्ड बताकर अंदर घुसा था. और इधर-उधर मंडरा रहा था.
मुंबई पुलिस को उसकी चाल-ढाल से शक हुआ कि यह कोई गार्ड तो नहीं हो सकता। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे रोका और सवाल किए तो रामेश्वर मिश्रा असहज हो गया. उसने पहले कहा- मैं पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले का एक गार्ड हूं. मुंबई पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह VVIP एरिया में पहुंचने की कोशिश कर रहा था. मुंबई पुलिस समझ गई कि यह कोई गार्ड नहीं बल्कि घुसपैठिया है.
अधिकारीयों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने के 90 मिनट पहले ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था. और अगले दिन कोर्ट में पेश कर दिया गया. कोर्ट ने आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश जारी किया है. लिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 171, 465, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पढ़ा-लिखा है आरोपी
मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी रामेश्वर मिश्रा पढ़ा लिखा है. उसने साइंस में ग्रैजुएशन किया है. आरोपी झूठ बोलकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में किस मकसद से गया था इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है.