गुजरात में बड़ा हादसा: SUV चालक को आया हार्ट अटैक, बस से टकराई, 9 लोगो की मौत, 30 घायल

Gujarat Bus Accident News: गुजरात के अहमदाबाद-मुबंई हाईवें मार्ग में भीषण सड़क हादसा में 9 लोगो की मौत;

Update: 2022-12-31 05:38 GMT

Gujarat Bus Accident News: राज्य के अहमदाबाद-मुबंई हाईवें मार्ग नवसारी में शनिवार की अल सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें अनियंत्रित हुई एक्सयूवी सीधे बस से टकरा गई। जिससे एक्सयूवी में सवार 8 लोगो की मौत हो गई है, जबकि बस के एक यात्री की मौत होने के साथ ही 30 यात्री घायल हो गए है। जानकारी लगते ही स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुच कर राहत बचाव कार्य में लगा हुआ। वही घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

हार्ट-अटैक से हुआ हादसा

खबरों के तहत यह हादसा हार्ट-अटैक से होना बताया जा रहा है। जानकारी के तहत एक्सयूवी चालक को वाहन चलते हुए अचानक अटैक आ गया और हाईवें में रफ्तार से जा रही एक्सयूवी डिवाईडर को तोड़ती हुई सीधे बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहनो के परखच्चे उड़ गए वही एक्सयूवी में सवार सभी 8 लोगो की मौत हो गई।

कार्यक्रम से आ रही थी

खबरों के तहत जो बस हादसे का शिकार हुई है वह सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल लोगो को लेकर लौट रही थी और हाइवे-48 में नवसारी के पास अनियंत्रित एक्सयूवी के चलते हादसे का शिकार हो गई है। 

Tags:    

Similar News