ZIGANA PISTOL से हुई माफिया ब्रदर्स की हत्या! 7 लाख रुपए की जिगाना पिस्टल भारत में बैन है, फिर शूटर्स को कैसे मिली?
Mafia Brothers murdered with ZIGANA PISTOL: जिगाना पिस्टल तुर्की में बनती है और भारत में बैन है;
Why ZIGANA PISTOL Is Banned In India: शनिवार 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन शूटर्स ने हत्या कर दी. आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के पास से जिगाना पिस्टल (Zigana Pistol) बरामद हुई है जिससे ही फायरिंग हुई है. तीनों शूटर्स ने 40 सेकेंड में 18 राउंड फायरिंग करके दोनों माफिया भाइयों को छलनी कर दिया।
शूटर के पास से बरामद हुई Zigana Pistol अब बहस का मुद्दा बन गई है. क्योंकि यह ऐसी गन है जो भारत में आसानी से और लीगली तो नहीं मिल सकती। तीनों आरोपी पैसों से इतने भी संपन्न नहीं है कि वे 7 लाख रुपए में मिलने वाली जिगाना पिस्टल को खरीद सकें। ऐसे में सवाल उठता है कि अतीक अहमद के हत्यारों को प्रतिबंधित Zigana Pistol मिली कहां से?
क्या है जिगाना पिस्टल
What Is Zigana Pistol: शूटर ने जिस जिगाना पिस्टल से अतीक और अशरफ अहमद की हत्या की है वह भारत में बैन है. इसे तुर्की में बनाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गन को तुर्की और मलेशिया की कंपनियां मिलकर बनाती हैं. जिगाना पिस्टल की कीमत 5-7 लाख रुपए के बीच होती है. यह भारत में नहीं बिकती मगर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये इंडिया में सप्लाई होती है.
जिगाना पिस्टल की खासियत
यह बहुत खतरनाक गन है, जिसमे एक बार में 15 गोलियां लोड होती हैं. इस पिस्टल को मलेशिया की सेना, अजरबैजान की सेना, फिलीपींस की पुलिस और US कोस्ट गार्ड इस्तेमाल करते हैं,
अतीक अहमद के शूटर को कैसे मिली जिगाना
सबसे बड़ा सवाल यही है कि अतीक अहमद के शूटर को इतनी महंगी और प्रतिबंधित जिगाना पिस्टल कैसे मिली? तीनों आरोपियों का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड है. एक आरोपी पर पुलिस की हत्या का इल्जाम है. तीनों का कहना है कि वो शूटर्स हैं मगर कबतक छोटे-मोटे शूटर का काम करते! उन्हें बड़ा गैंगस्टर बनना था इसी लिए अतीक अहमद और उसके भाई को मार डाला, ताकि तीनों फेमस हो जाएं।
अतीक अहमद के शूटर्स का क्रिमिनल रिकॉर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें