पंजाब: लुधियाना में सरकारी स्कूल की छत गिरी, मलबे में दबकर एक टीचर की मौत
Punjab Ludhiana Baddowal Government School News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है।;
Punjab Ludhiana Baddowal Government School News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। बद्दोवाल गांव के सरकारी स्मार्ट स्कूल बधोवाल में लैंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि उक्त लैंटर स्कूल के स्टाफ रूम का गिरा है। जिसके चलते 5 टीर मलबे में दब गए।
बताया गया की 2 टीचर्स को तो निकाला लिया लेकिन तीन अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए है। आनन-फानन में 2 टीचर्स को तुरंत फिरोजपुर रोड स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमे से एक की मौत की खबर है। उक्त 3 महिला टीचर्स को बाहर निकालने को लेकर राहत कार्य जारी है।