Coronavirus: Lockdown के बीच LPG Gas Cylinder पर मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, कीमतों में बड़ी कटौती, जानिए अब कितने देने होंगे दाम

Coronavirus के चलते Lockdown के बीच LPG Gas Cylinder की कीमतों में MODI Government ने कटौती कर बड़ी राहत दी है. 1 April के साथ ही ज;

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

Coronavirus के चलते Lockdown के बीच LPG Gas Cylinder की कीमतों में MODI Government ने कटौती कर बड़ी राहत दी है. 

1 April के साथ ही जहां देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है वहीं दूसरी तरफ लोगों को Lockdown के चलते कई तरह की राहतें भी मिलने लगी है। जहां सरकार ने एक तरफ आयकर व अन्य मामलों में राहत दी है वहीं देश की तेल कंपनियों ने भी महिलाओं को बड़ी राहत दी है। Coronavirus से युद्ध के दौरान संकट की इस घड़ी में कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर्स Non Subsidised LPG Gas Cylinder की कीमतों में कटौती की है। इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाला Non Subsidised LPG Gas Cylinder राजधानी दिल्ली में 61.5 रुपए सस्ता हुआ है। इसके अलावा कंपनियों ने 19 किली वाले कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में भी कटौती की है।

तेल कंपनियों के कटौती के चलते घटें दाम

तेल कंपनियों द्वारा की गई इस कटौती के बाद राजधानी दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सबसिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपए रह गई है जो पिछले महीने 805.50 रुपए थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपए, मुंबई में 714.50 रुपए और चेन्‍नई में 761.50 रुपए हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपए, 776.50 रुपए और 826 रुपए थी।

इसके अलावा 19 किलो वाले सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1285.50 रुपए हो गई है जो 1 मार्च को 1381.50 रुपए थी। वहीं कोलकाता में 1348.50 रुपए हो गई है जो पिछले महीने की पहली तारीख को 1450 रुपए थी। मुंबई में दाम घटकर 1234.50 रुपए हो गए हैं जो 1 मार्च को 1331 रुपए थी। इसी तरह चेन्नई में 1501.50 रुपए से घटकर 1402 रुपए हो गई है।

इसी तर्ज पर पिछले महीने भी कंपनियों ने सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की थी जिसके बाद आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी। इसी तर्ज पर इस महीने भी की गई कटौती से लॉकडाउन के बीच आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे लोगों की जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा।

Similar News