LPG Cylinder Price: महंगा हुआ गैस स‍िलेंडर, बढ़ गए रेट

facebook
Update: 2023-12-02 05:22 GMT
LPG Gas Cylinder

LPG Gas Cylinder

  • whatsapp icon

LPG Cylinder Price in Delhi: 1 द‍िसंबर से एलपीजी गैस स‍िलेंडर महंगा हो गया है. तेल कंपन‍ियों ने नवंबर के बाद गैस स‍िलेंडर की कीमत में एक बार फ‍िर से इजाफा क‍िया है. राजधानी द‍िल्‍ली में गैस स‍िलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही यहां पर स‍िलेंडर का रेट बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है. 30 नवंबर तक 19 क‍िलो वाला स‍िलेंडर 1775 रुपये का म‍िल रहा था.

-1 द‍िसंबर से लागू कर द‍िया गया है. 19 क‍िलो वाले स‍िलेंडर के ल‍िए आज से द‍िल्‍ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा.

-इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये.

-मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे.

-चेन्‍नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है.

1 द‍िसंबर से लागू रेट

द‍िल्‍ली-1796.50

कोलकाता-1908

मुंबई-1749

चेन्‍नई-1968.50

Tags:    

Similar News