LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर में घर बैठे मिल रहा 500 रूपए कमाने का मौका, जानिए!
LPG Cylinder: Paytm देश की सबसे बड़ी ई-पेमेंट कंपनी है. बता दे की पेटीएम से ऑनलाइन गैस बुक करने पर हर महीने गैस सिलेन्डर फ्री मिल सकता है.;
LPG Cylinder: Paytm देश की सबसे बड़ी ई-पेमेंट कंपनी है. बता दे की पेटीएम से ऑनलाइन गैस बुक करने पर हर महीने गैस सिलेन्डर फ्री मिल सकता है. इस ऑफर को लेकर ग्राहकों को बहुत ज्यादा उत्साह है.
बता दे की Paytm की नई कंपनी में LPG सिलेंडर बुक कराने वाले ग्राहको को नया ऑफर लांच किया गया है. इसमें पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैश बैक पा सकते हैं.
कोड लिखने पर मिलेगा 30 रु
सबसे पहले Paytm App पर "FIRSTCYLINDER" प्रोमोकोड डालकर अप्लाई करना होगा. इस ऑफर का लाभ इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलेंडर पर मिल रहा है. Paytm के मौजूदा यूजर्स के पास मुफ्त में गैस सिलेंडर पाने का मौका भी है.
इन्हे मिल सकता है मुफ्त गैस
Paytm से फ्री सिलेंडर पाने के लिए कूपन कोड 'FREEGAS' का इस्तेमाल करना होगा. यूजर को पेटीएम ऐप पर केवल 'Book Gas Cylinder' टैब पर जाना है, गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना है, मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/कंज्यूमर नंबर एंटर करना है और फिर पेमेंट के लिए अपने पसंदीदा तरीके से भुगतान करना है.