भारत में मिला लिथियम का भंडार! EV और मोबाइल बैटरी बनाने में काम आता है
Lithium reserves found in India: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है;
Lithium reserves found in J&K: भारत में पहली बाद लिथियम (Lithium) का भंडार मिला है. जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है (5.9 million tonnes of lithium reserves have been found in Jammu and Kashmir's Reasi). बता दें की लिथियम का इस्तेमाल मोबाइल और EV गाड़ियों में लगने वाली बैटरी बनाने होता है. जम्मू-कश्मीर में लिथियम मिलने से भारत को वो मिल गया है जिसकी हमेशा से कमी खलती रही है.
भारत में मिला लिथियम भंडार
Lithium reserves found in India: जम्मू कश्मीर के रियासी में मिला लिथियम का भंडार EV ऑटो इंडस्ट्री को बहुत फायदा पहुंचाने वाला है. देश में पहली बार लिथियम मिला है. जिसकी मात्रा 59 लाख टन है. लिथियम (G3) की यह पहली साइट है, जिसकी पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में की है।
लिथियम क्या है
What Is Lithium: लिथियम एक ऐसा नॉन फेरस मेटल (अलौह धातु) (non ferrous metal). है, जिसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। यह एक रेअर अर्थ एलीमेंट (Rare earth element)है जो कुछ ही देशों में पाया जाता है.। भारत लिथियम के लिए अभी पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है।
भारत में लिथियम का आयात
Lithium import in India: भारत लिथियम के लिए पूरी तरह से दुसरे देशों पर निर्भर है. 2020 में भारत लिथियम आयात करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया था. भारत में बनने वाली लिथियम-आयन बैटरी के लिए 80% माल चाइना से मंगवाता है. भारत को दूसरे देश जैसे अर्जेंटीना, चिली, ऑस्ट्रेलिया और बोलिविया में लिथियम खदानों की हिस्सेदारी लेता है.
बता दें कि कर्नाटक के मंड्या जिले में भी लिथियम के सोर्स मिले हैं. जहां टीमें सर्वे कर रही हैं.