Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, नई दरें हुई लागू, जानें रेट
Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, नई दरें हुई लागू, जानें रेट! Big update for liquor lovers, new rates apply, know the rate;
Liquor Rate: Big update for liquor lovers, new rates apply, know the rate! शराब पीने वालो की संख्या आज देश में लाखो मे है. यदि आप भी गर्मी में बियर पीने के शौक़ीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दे सरकार ने बीयर की बोतल में 10 रुपए तक बढ़ोतरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक एक लीटर बीयर पर वेंड फीस में 12 रुपए का इजाफा किया है. यह अब 2 रुपए से बढ़कर सीधे 14 रुपए हो गई है. वही बीयर की स्टैंडर्ड बोतल 650 मिलीलीटर की होती है. ऐसे में बोतल पर 10 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, नई दरें हुई लागू, जानें रेट! Big update for liquor lovers, new rates apply, know the rate
ठेकेदारों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने न्यूनतम रिजर्व प्राइज (एनपीआर) 10 प्रतिशत कम कर दी है. इस चरण के बाद जो दुकानें बचेंगी, उनका संचालन सरकार अपने स्तर पर करेगी. बता दें कि हर दुकान की अलग रिजर्व प्राइज होती है. जैसे किसी दुकान की एनपीआर 1 करोड़ रुपए है तो बोली वहीं से शुरू होती है, लेकिन अब 10 प्रतिशत घटाकर 90 लाख से नीलामी शुरू होगी.
Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, नई दरें हुई लागू, जानें रेट! Big update for liquor lovers, new rates apply, know the rate
आबकारी आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विभाग की कुल 7665 दुकानों में से 5735 दुकानें अब तक उठ चुकी हैं. इनमें से 2501 दुकानों का नवीनीकरण हुआ है और 3234 दुकानों की चार चरणों में नीलामी हुई है. बची हुई 1930 दुकानों की नीलामी आज से शुरू हो गई है.
सरकार ने प्रदेश में 7665 शराब दुकानों को नीलामी करने का लक्ष्य रखा. चार चरणों में 5736 दुकानें नीलाम हो गई. अब पांचवें चरण में 1930 दुकानों की नीलामी बाकी है. चूंकि अधिकतर दुकानें नीलाम हो चुकी हैं. ऐसे में सरकार ने ज्यादा राजस्व जुटाने के लिए वेंड फीस बढ़ा दी. नीलामी की प्रक्रिया मार्च माह में हुई थी.