Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल
Liquor Rate, Liquor Price Delhi, Discount on Liquor, Liqour on Discount in Delhi, Delhi beer brand rates: खबर सामने आ रही है की अब 95 रूपए में शराब की बोतल आपके हाँथ में आ जाएगी.;
नई दिल्ली : इन दिनों देश के कई राज्यों में कम कीमत में शराब बेचीं जा रही है. इस बीच दिल्ली (Delhi beer brand rates) से भी बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यदि आप दिल्ली के निवासी है और शराब के शौक़ीन है तो ये खबर पढ़कर वाकई में आपको बेहद ख़ुशी होगी. बता दे की हाल ही में खबर सामने आ रही है की दिल्ली में बियर ब्रांड के रेट (beer brand rates) सस्ते कर दिए गए है. यही नहीं कोई भी ब्रांड हो सभी में बेहद ज्यादा कटौती की गई है. जानकारी के मुताबिक बटवाइजर भी 140 से घटकर 130 की हो गई है. वहीं हावर्ड -5000 भी 140 से घटकर 130 की हो गई है.
Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल
दिल्ली में बीयर (beer) के मौजूदा ब्रांड की बात करे तो लगभग 50 से 60 ब्रांड अभी भी बाजार में मौजूद है. जहा पहले बीयर का रेट 1560 रुपये था वो घटकर 1440 हो गया है. वहीं शराब के अन्य ब्रांड पांच से लेकर सात प्रतिशत महंगे हुए हैं.
Liquor Rate: शराब के शौकीनों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल
जानाकरी के मुताबिक अब दिल्ली में जगह-जगह पर शराब की दुकान है ना खोलने का विरोध के चलते अब नई दुकानें खोलने का अभियान थोड़ा दिन में पड़ चुका है. पुराने आंकड़ों की बात करें अगर हम आप सभी लोगों के साथ तो आठ 849 दुकानें खुल जानी थी. लेकिन 17 नवंबर से अब तक 1 माह बीत जाने के बावजूद भी केवल 480 दुकानें ही खुली हैं. जिसकी वजह से यह सभी चीजें सामने निकल कर आ रही हैं लेकिन पॉजिटिव बात तो यह है कि दुकान खोले जाने का सिलसिला अभी जारी है.