LIC Jeevan Labh Plan 936 In Hindi: 233 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख, देर न करे

LIC Jeevan Labh Plan 936 In Hindi मे का प्लान आप लेकर मात्र 233 रुपये के निवेश पर 17 लाख रूपए पा सकते है.;

Update: 2023-02-06 06:30 GMT

lic saral pension yojana

रीवा रियासत न्यूज़ वेबडेस्क: एलआईसी (LIC) दुनिया की सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद स्कीम है. LIC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई-नई चीज़ पेश करता रहता है. यदि आप भी कम समय में लखपति बनना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है. हम जिस स्कीम की बात कर रहे है वो है Lic Jeevan Labh Plan 936. LIC की Lic Jeevan Labh Plan 936 In Hindi में महज 233 रुपये जमा कर 17 लाख रूपए का मोटा फंड आप पा सकते है. 

शेयर मार्केट से कोई लेना देना नहीं (lic jeevan labh plan 936 maturity calculator) 

जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936) की बात करे तो इस योजना का कोई भी शेयर मॉर्केट या अन्य चीज़ो से कोई लेना देना है. इस योजना में आप अपने पैसे सुरक्षित वापस पा सकते यही.  ये प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


Lic Jeevan Labh Plan 936 In Hindi की खास बाते 

-एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.

-इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.

-16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है.

-कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.

-इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.

-3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.

-प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.

Tags:    

Similar News