Kinnaur Landslide Update: हिमाचल के किन्नौर-हरिद्वार हाईवे में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 13 पहुंची, अभी कई लोगों की तलाश जारी
किन्नौर में एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है. पहाड़ों से चट्टान किन्नौर-हरिद्वार नेशनल हाईवे 5 में वाहनों में गिरे हैं. कई लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. ITBP और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
हिमाचल के किन्नौर में बुधवार को फिर एक बार लैंडस्लाइड की घटना हुई है. किन्नौर-हरिद्वार NH-5 में पहाड़ों से चट्टानें गिरी है. इसकी चपेट में कई वाहन आ गए हैं. गुरुवार की सुबह तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. साथ ही १४ घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी कई लोगों के मलवे में फंसे होने की आशंका है.
गुरुवार सुबह ITBP ने रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. बता दें बुधवार को किन्नौर से हरिद्वार जाने वाले नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया है. कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. ITBP, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुट हुई है.
हादसा बुधवार को दोपहर 12:40 बजे हुआ है. एक बस समेत कई वाहनों के फंसे हुए हैं. मलबे में फंसी बस हरियाणा सड़क परिवहन की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी. मलवे में फंसे बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थें अभी इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है.
पिछले महीने में किन्नौर में हुआ था भूस्खलन
25 जुलाई को भी किन्नौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था. इस हादसे में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी. मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे.