दूल्हा समेत 9 बारातियों की दर्दनाक मौत, कोटा के चंबल नदी में गिरी कार, उज्जैन में थी शादी

Kota Road Accident: कार में फंसी रही बारातियों की लाशें, नदी में उतराता दिखा दूल्हे का साफा

Update: 2022-02-20 08:08 GMT

Kota Road Accident: रविवार को राजस्थान के कोटा में गंभीर सड़क हादसा हो गया, शादी के मौके पर दूल्हे और उसके दोस्तों की मौत हो गई, दूल्हा समेत 9 बारातियों से भरी कार कोटा के चंबल नदी में समा गई, सभी लोगों की लाशें कार में ही फंसी रह गईं, दूल्हे का सेहरा नदी में उतराता रहा.


सड़क हादसे की जानकरी मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस घटना वाली जगह 'नयापुर छोटी पुलिया' पहुंच गए, टीम नदी में उतरी और कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

पूरा मामला क्या है। 

रविवार को अविनाश वाल्मीकि की शादी थी, अविनाश के साथ उसके कुछ दोस्त और रिश्तेदार कार से शादी के लिए रवाना हुई, कार के पीछे 70 बारातियों से भरी एक बस भी चल रही थी. बरात बरवाड़ा से रात  2 बजे रवाना हुई थी.


सभी लोग केशोरायपाटन में नाश्ता-पानी के लिए ठहरे और इसके बाद बरात फिर निकली, जब दूल्हे की कार कोटा के बहुत आगे निकल गई, तो बस में बैठे अन्य बारातियों को लगा कि दूल्हे की कार उनसे काफी दूर हो गई है इसी लिए किसी ने उन्हें फोन लगाया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया, बाद में समाज के लोगों ने कॉल कर के सूचना दी कि दूल्हे की कार चंबल में समा गई है।  

बताया गया है कि बरात चौथ बरवाड़ा से उज्जैन के बेरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी, यह हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ है, किसी राहगीर ने चंबल में कार को पलटते देखा था, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकरी दी गई और बाद में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकला गया जिसमे नौ लोगों की लाशें थीं. 


शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गेन, घर वालों को जैसे ही उनके बेटे और अन्य साथियों के मरने की खबर पहुंची तो हो-हल्ला शुरू हो गया, मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हॉउस पहुंच गए। कार में सवार सभी लोग मारे गए. इस दुःखद घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दुःख जताया है. 

इनकी मौत हो गई

दूल्हा अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, कार ड्राइवर इस्लाम और दोस्त कुशाल, शुभम, राहुल, मुकेश सहित अन्य मित्र पानी में डूबने से मारे गए. 6 लोग जयपुर के रहने वाले थे और अन्य 3 टोंक फाटक, घाटगेट, और मालवीय नगर के रहने वाले थे. 

Tags:    

Similar News