Punjab School: क्या भारी बारिश के चलते पंजाब सरकार ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां? जानें क्या सोमवार को खुलेंगे स्कूल?
Are Schools Open Tomorrow In Punjab? क्या पंजाब में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गई है जानें;
Punjab School Holiday News Monday 17 July 2023: बारिश के बाद बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई। जिससे यहां के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में हालात को बिगड़ता देख पंजाब शिक्षा विभाग ने राज्य की सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था। स्कूलों को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मिली रही खबर के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पूर्व में जहां पंजाब की समस्त स्कूलों को 16 जुलाई तक के लिए बंद किया गया था किंतु अभी स्थिति सामान्य नहीं होने से यह संभावना जताई जा रही है कि स्कूलों की छुट्टियों को और आगे बढ़ाया जा सकता है।
पंजाब में स्कूल की छुट्टियां बढ़ीं
पंजाब के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। इसी कारण बच्चों की सुरक्षा के चलते पंजाब के सभी स्कलों में छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। छुट्टियों संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने पूर्व में ट्वीट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के निर्देशानुसार, बारिश के कारण सृरक्षा की दृष्टि से, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं।
आगे भी स्कूल बंद रहने की संभावना
भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने के कारण पंजाब सरकार ने समस्त स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। पूर्व में पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तकKnow whether schools will open in Punjab on Monday or not
स्कूलों की छुट्टियां की थीं। जिसे दोबारा 16 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। किन्तु अभी भी पंजाब के कई इलाके ऐसे हैं जहां स्थितियां सामान्य नहीं हुई हैं। बाढ़ के पानी से यहां जमकर तबाही मचाई है। जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि स्कूलों की छुट्टियां अभी और आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। फिलहाल इसको लेकर विचार विमर्श का दौर जारी है। जैसे ही स्कूल की छुट्टियों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट प्राप्त होगा, आपको इस संबंध में अवगत करा दिया जाएगा।