Kishor Samrite Arrested: बालाघाट के पूर्व विधायक गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को उड़ाने के लिए केंद्र को लिखा था धमकी भरा पत्र
Kishor Samrite Arrested: बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर दिल्ली ले गई।
Balaghat Ke Purv Vidhayak Giraftar: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार्यवाही करते हुए बालाघाट (Balaghat) के लांजी विधानसभा (Lanji Vidhansabha) क्षेत्र के नेता एवं पूर्व विधायक किशोर समरीते को उठा ले गई (Kishor Samrite Arrested)। समरीते पर आरोप है कि उन्होंने सेंट्रल विस्टा (Central Vista) को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी (Threatens to Blow up Parliament Building)। इसी मामले पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस भोपाल पहुंची और पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर दिल्ली ले गई।
क्या है पूरा मामला
Balaghat ke Vidhayak Kishor Samrite Ko Kyu Giraftar Kiya Gya Hai? जानकारी के अनुसार बालाघाट की लांजी विधानसभा (Lanji Purv Vidhayak) क्षेत्र से विधायक रहे किशोर समरीते (Kishor Samrite) स्थानीय समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) को पत्र लिखा था। इस पत्र में किशोर ने मर्यादाओं की सीमा लांघते हुए धमकी दे डाली। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ा देंगे। किशोर के इस पत्र पर कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया था। और अब कार्यवाही करते हुए उन्हें पकड़ ले गई।
पहले भी दर्ज हो चुका है मामला
Kishore Samrite Bayan: जानकारी के अनुसार किशोर समरीते इसके पहले भी उटपटांग बयान बाजी कर चुके हैं। इसके पहले जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था। उस समय किशोर समरीते ने ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राजेश पाठक को ब्लैकमेल (Blackmailing) करने का आरोप लगा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें एक बार पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
क्या है सेंट्रल विस्टा
Central Vista Kya Hai? / Central Vista kahan Hai? जिस सेंटर विस्टा को बम से उड़ाने की धमकी किशोर समरीते द्वारा दी गई है वह दिल्ली में स्थित है। रायसीना पहाड़ी से इंडिया गेट, राजपथ के किनारे स्थित भारत की राजधानी नई दिल्ली के केंद्रीय प्रशासनिक क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है।