Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत हो गई
Helicopter Crashes in Kedarnath 6 People Died: केदरनाथ के रुद्रप्रयाग के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, इस हादसे में पाइलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है;
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश: मंगलवार को केदारनाथ रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Rudraprayag Helicopter crash ) हो गया है. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के 2 पाइलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में श्रध्दालु बैठे हुए थे.
केदारनाथ में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह निजी कंपनी आर्यन हेली (Aryan Haley) का था. यह उत्तरकाशी की एक एयर ट्रैवलिंग कंपनी है जो केदारनाथ में आने वाले पर्यटकों को टूर पैकेज देती है. हमेशा की तरह मंगलवार को भी श्रदालु हेलीकॉप्टर में बैठे मगर इससे पहले वह मंजिल तक पहुंच पाते, हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश का पूरा मामला
Kedarnath Helicopter Crash: आर्यन हेली कम्पनी का हेलीकाप्टर 5 श्रद्ध्लुओं को बिठाकर उन्हें किसी पहाड़ी में मौजूद मंदिर के दर्शन के लिए ले जा रहा था. तभी अचानक से मौसम में खराबी आ गई. हवाएं तेज़ होने से हेलीकॉप्टर का बेलेंस बिगड़ गया और वह सीधा एक पहाड़ से टकरा गया. विमान के टकराते ही इसमें सवार लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 5 यात्री बैठे थे.
हेलीकॉप्टर का मलबा पूरी पहाड़ी में बिखर गया और इंजन में आग लग गई. जिसे काबू पाने के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा गया.
उड्डयन मंत्री ने राज्य सरकार से सम्पर्क किया
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार से सम्पर्क किया और हादसे पर दुःख जताया। राज्य सरकार का कहना है कि हम घटना पर नज़र बनाए हुए हैं.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश वीडियो
Kedarnath Helicopter Crash Video: