कर्नाटक के JDS विधायक श्रीनिवास ने कॉलेज प्राचार्य को मारा थप्पड़! देखें वीडियो

Srinivas slaps college principal video: कर्नाटक के JDS पार्टी से विधायक एम श्रीनिवास ने कॉलेज प्रिंसिपल को कई बार लप्पड़ मारे;

Update: 2022-06-22 09:41 GMT
कर्नाटक के JDS विधायक श्रीनिवास ने कॉलेज प्राचार्य को मारा थप्पड़! देखें वीडियो
  • whatsapp icon

कर्नाटक विधायक ने प्राचार्य को मारा झापड़: कर्नाटक राज्य के JDS विधायक एम.श्रीनिवास बुधवार को नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार आईटीआई  कॉलेज के दौरे में गए, जहां उनके स्वागत सत्कार में लगे कॉलेज प्राचार्य को ही उन्होंने कई बार तमाचे जड़ दिए. लप्पड़ मारु विधायक एम श्रीनिवास आईटीआई कॉलेज में बनी नई इमारत का लोकार्पण करने के लिए पहुचें थे लेकिन किसी बात से नाराज हो कर उन्होंने सब के सामने प्रिंसिपल की धुनाई कर दी.  

MLA M. Srinivas Slaps College Principal: पता चला है कि विधायक लप्पड़ खाने वाले प्राचार्य नंगानन्द ने कम्प्यूटर लैब के बारे में जानकारी ले रहे थे,जिसे हाल ही में तैयार किया गया था और इसी का लोकार्पण करने के लिए एम.श्रीनिवास पहुचें थे. प्रिंसिपल नंगानन्द कम्प्यूटर लैब के बारे में कुछ ठीक से बता नहीं पाए तो, विधायक आग-बबूला हो उठे और तैश में आकर सबसे सामने नंगानन्द पर हाथ उठा दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो गया है 

MLA M. Srinivas Slaps College Principal Video: 


तमाचे के बाद तमाशा खड़ा हो गया 

जब विधायक एम श्रीनिवास ने आईटीआई कॉलेज प्राचार्य को पूरे स्टाफ के सामने थप्पड़ मारा तो सभी यह देखकर दंग रह गए, लेकिन उस वक़्त किसी ने इसका विरोध नहीं किया। जब उन्होंने प्राचार्य को तीसरी बार लप्पड़ मारा तो मौके पर मौजूद उनके साथियों ने उन्हें शांत कराया लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं जताई। जब यह वीडियो इंटरनेट में वायरल हुआ तो तमाशा बन गया. सरकारी कमर्चारी पर हाथ उठाने के मामले में विधायक पर सवाल खड़े होने लगे. हालांकि अबतक JDS पार्टी द्वारा अपने लप्पड़ मारु विधायक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन अब सोशल मिडिया में लोग इसका विरोध कर रहे हैं और करवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

Tags:    

Similar News