Karnataka Hijab Case: छात्राओं ने हिजाब पहन कर स्कूल आने प्रदर्शन किया तो लड़कों ने भगवा धारण कर लिया
Karnataka Hijab Case: कर्नाटक में कॉलेजी छात्राएं कई दिनों से आंदोलनरत है क्योंकी वह हिजाब पहन कर स्कूल जाना चाहती हैं;
Karnataka Hijab Case: कर्नाटक में हिजाब और भगवा पहन कर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्रों का विवाद बढ़ता जा रहा है। कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के गेट में छात्राएं हिजाब पहन कर कॉलेज में बैठना चाहती हैं जबकि कॉलेज प्रबंधन उन्हें ऐसा करने से मना कर रहा। लेकिन छात्राएं फिर भी कई दिनों से अपनी जिद में अडिग हैं. मुस्लिम छात्राओं के विरोध में अब कॉलेज में हिन्दू छात्र छात्राए भी भगवा रंग के शॉल और मफलर पहन कर कॉलेज जाने लगे हैं।
क्या बवाल चल रहा है
मुस्लिम छात्राएं चाहती हैं कि कॉलेज में उन्हें हिजाब पहन कर आने दिया जाए जबकि खुद कॉलेज प्रबंधन इसके खीलाफ है वहीं हिन्दू छात्र-छात्राएं भी इसका विरोध कर रहे हैं और भगवा पहन कर कॉलेज आ रहे हैं. मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में अब मुस्लिम छात्र भी उतर गए हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह पढ़ने की जगह है ना कि धर्म का पालन करने वाली जगह है।
इस मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी साफ़ कह दिया है कि बच्चे कॉलेज में ना तो हिजाब पहन कर आए और ना ही भगवा वो भारत माता के बच्चे बनकर पढ़ने आएं. ना की अपने धर्म का पालन करने के लिए.
कोर्ट में 8 फरवरी को सुनवाई होगी
इस मामले को लेकर 6 छात्राओं ने कॉलेज में हिजाब पहन कर आने के लिए कॉलेज में प्रदर्शन कर रही थीं. कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्राओं को इसकी अनुमति देदी थी लेकिन बाकी छात्रों ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 का हवाला देकर इसे मौलिक अधिकार का हनन बताया था और कोर्ट में याचिका डाल दोई थी। जिसकी सुनवाई 8 फरवरी को होगी।