Kangana Ranaut Lock Upp: कंगना रनौत ने कहा एक लड़का उनके बॉडी का हर पार्ट रोज गलत तरीके से टच करता था, मै रोती थी लेकिन वो...

Kangana Ranaut sexually abused, Kangana Ranaut Lock Upp, kangana ranaut face sexual assault: रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) को होस्ट करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चौका देने वाला खुलासा किया है.;

Update: 2022-04-27 05:55 GMT

Kangana Ranaut sexually abused

Kangana Ranaut Lock Upp: कंगना रनौत ने कहा एक लड़का उनके बॉडी का हर पार्ट रोज गलत तरीके से टच करता था, मै रोती थी लेकिन वो...: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस है. साथ ही एक्ट्रेस कंगना हाल ही में लाइव शो लॉक अप (Lock Upp)  में नजर आ रही है. लाइव शो में इन दिनों बचपन के खुलासे किये जा रहे है की किसके साथ बचपन में यौन शोषण या अन्य चीज़े हुई है. इस बीच लॉक अप को होस्ट करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा सबको बताया जो वाकई में बेहद खतरनाक है. कंगना ने बताया की कैसे उन्हें बचपन में यौन शोषण का शिकार बनाया गया था. 

Kangana Ranaut Lock Upp: कंगना रनौत ने कहा एक लड़का उनके बॉडी का हर पार्ट रोज गलत तरीके से टच करता था, एक्ट्रेस कंगना ने लाइव शो में खुलासा करते हुए बताया की बचपन में कई ऐसे बच्चे होते है जो इस खतरनाक चीज़ो का सामना करते है. ऐसे में हमें अपने बच्चो को इस सब से बचने का तरीका बताना चाहिए. कंगना ने आगे कहा की वो इस सब चीज़ो से निकल चुकी है. वाकई में अनचाहे टच आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकते है. 



Kangana Ranaut Lock Upp: कंगना रनौत ने कहा एक लड़का उनके बॉडी का हर पार्ट रोज गलत तरीके से टच करता था, कंगना ने खुलासा करते हुए बताया की जब वह छोटी थी तब एक लड़का उन्हें बहुत परेशान करता था और उन्हें जबरदस्ती गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था, लेकिन कम उम्र होने के नाते उन्हें चीजें समझ में नहीं आती थी. कंगना रनौत ने लोगों से गुजारिश की है कि ऐसे मुद्दों पर बात करें और समाज से डरकर पीछे ना हटें. 

Tags:    

Similar News