जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: रिफिलिंग करते वक़्त सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 4 लोग ज़िंदा जल गए, 16 झुलसे
Jodhpur Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में रीफिंग के वक़्त सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत;
Jodhpur Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में बड़ा हादसा घटित हुआ है. सिलेंडर रीफिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया और एक ही परिवार के 4 लोग जिन्दा जल गए. इस घटना में 16 अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं. घटना शनिवार दोपहर 2 बजे की है. शहरः के कीर्तिनगर में आवासीय क्षेत्र में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग की दुकान में LPG सिलेंडर में गैस भरने के दौरान ब्लास्ट हुए है. इस धमाके में आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचा है
कीर्तिनगर सिलेंडर ब्लास्ट
जोधपुर के कीर्तिनगर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है. जिनमे 3 बच्चे और एक युवक है. रीफिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे आग की लपटे हर तरफ फ़ैल हैं. इस हादसे में 12 साल का नीकु, 15 बरस का विक्की, 13 साल की कोमल और 45 वर्षीय सुरेश जिन्दा जल गए. जबकि नक्ष (11), निरमा (37), शोभा (50), सरोज (30), हरिराम (42), नितेश (14), कंचन (30), राजवीर (5), खुशी (2), पारसराम (25), दिव्यांशु (16), अशोक (33), अनराज (42), सूरज (24) और भोमाराम (60) झुलस गए।घायल 16 लोगों में 8 ऐसे हैं जिनका शरीर 80% तक झुलस गया है. मृतक और झुलसे सभी लोग एक ही परिवार के हैं
जोधपुर सिलेंडर धमाका
पुलिस को जांच में मालूम हुआ है कि जिस घर में अवैध रिफिलिंग का काम चलता है वो कोजाराम लोहार का है. जो अपने 4 भाइयों और उनके परिवार के साथ एक ही मकान में रहता है. कोजाराम का बेटा गैस रिफिलिंग का काम करता था. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन से घटना की जानकारी मांगी है.
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि यह हादसा गैस रिफिलिंग करते वक़्त हुए है. परिवार के लोग एक से दूसरे सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर रहे थे. तभी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.