JKBOSE 12वीं रिजल्ट जारी, 65% बच्चे हुए पास
jkbose class 12 result 2023 , jkbose nic in results, jk bose:जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।;
JKBOSE 12th Board Results 2023: जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल जम्मू-कश्मीर बोर्ड का 65 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज रहा है।
jkbose results | jkbose.nic.in results| jk bose| class 12 result 2023 | jkbose 12th result
बता दें की आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में लगभग 127636 छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 82441 ने इसे उत्तीर्ण किया है। लड़कों का पास प्रतिशत 61 प्रतिशत जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 68 प्रतिशत दर्ज किया गया है।