JIO Recharge Plans 2022: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस फेस्टिव सीजन करें इन दमदार प्लांस के रीचार्ज और पाएं शानदार बेनिफिट्स

Jio Recharge Plans 2022: रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए हर फेस्टिव सीजन पर लुभावने रिचार्ज ऑफर लेकर आता है. इस बार भी नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे फेस्टिवल में कंपनी ने शानदार रिचार्ज प्लान पेश किए हैं.;

Update: 2022-09-25 12:22 GMT

Jio Recharge Plans 2022

Jio Recharge Plans 2022: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इस फेस्टिव सीजन अपने यूजर्स के लिए लुभावने रिचार्ज प्लांस लेकर आई है. जियो ने कुछ शानदार लॉन्ग टर्म वाले सालाना रिचार्ज प्लांस पेश किए हैं, इन प्लांस के साथ रिचार्ज करने पर न सिर्फ आपको बार-बार रिचार्ज करने से छुटकारा मिलेगा साथ ही कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

अगर आप बार बार मोबाइल रिचार्ज करने से परेशान हैं तो आज हम आपको रिलायंस जियो के कुछ ऐसे लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपके लिए बेनेफिशियल हैं. रिलायंस जियो ने इस फेस्टिव सीजन (नवरात्र, दशहरा और दिवाली) के समय कुछ लॉन्ग टर्म यानि सालाना रिचार्ज प्लान अपनी पोर्टफोलियो में रखे हैं. जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इन प्लांस में आपको फ्री अनलिमिटेड कालिंग, इंटरनेट डेटा के साथ कई तरह के OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं.

तो आइये जानते हैं Reliance Jio के लॉन्ग टर्म (Yearly / Annual) रिचार्ज प्लांस के बारे में...

Reliance Jio Recharge Plan ₹2545

सबसे पहले हम आपको ₹2545 वाले रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहें हैं. यह जियो का लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान है. यानि एक बार रिचार्ज करने पर आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है. ₹2545 के सालाना रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 336 दिनों तक मुफ्त ट्रू अनलिमिटेड कालिंग, 1.5GB प्रति दिन के हिसाब से इंटरनेट डेटा के साथ प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS दिए जा रहें हैं. इसके अलावा आपको Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एडिशनल बेनिफिट मिलता है. हालांकि, आप थोड़े और पैसे खर्च करने इससे बेहतर प्लान हासिल कर सकते हैं.

Reliance Jio Recharge Plan ₹2897

₹2897 वाले लॉन्ग टर्म रीचार्ज प्लान के साथ रिलायंस जियो आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मुफ्त ट्रू अनलिमिटेड कालिंग, 2GB प्रति दिन के हिसाब से इंटरनेट डेटा के साथ प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS दे रहा है. इसमें भी ऊपर वाले प्लान्स के एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं. दोनों प्लान में डेटा लिमिट के अलावा वैलिडिटी का भी बड़ा अंतर है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

Reliance Jio ₹2999 Recharge Plan 

इसे आप रिलायंस जियो का बेस्ट लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान भी कह सकते हैं. ₹2999 वाले रिचार्ज पर आपको टेलीकॉम सर्विस के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलता है. 365 दिनों की वैलिडिटी वाला ये रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा और 100 SMS के साथ आता है. जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के अलावा आपको Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. फिलहाल इस रिचार्ज के साथ कंपनी 75GB का बोनस डेटा और कई प्लेटफॉर्म्स के कूपन भी ऑफर कर रही है.

Tags:    

Similar News