झारखंड न्यूज़: रांची में गो-तस्करों ने महिला SI को कुचल कर मार डाला, तीन आरोपी पकड़े गए

Jharkhand News: गो तस्करों ने महिला सब इंस्पेक्टर को उस वक़्त गाड़ी से कुचल दिया जब वह उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थीं;

Update: 2022-07-20 07:14 GMT

Jharkhand News: रांची में महिला सब इंस्पेक्टर को जो तस्करों ने कुचल कर मार डाला, पिकअप वाहन से गायों को की तस्करी कर रहे गो तस्करों को जब SI ने रोकने की कोशिश की तभी आरोपियों ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी. यह घटना 19 जुलाई के देर रात की बताई जा रही है. 

पता चला है कि रात दो बजे सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को सुचना मिली कि जानवरों से लदी पिकअप गाड़ी उनके इलाके से निकल रही है. इसके बाद SI ने चेकिंग लगा दी, वे और अन्य सिपाही सड़क से गुजरने वाले हर एक वाहन को रोक कर उसकी जाँच कर रहे थे, इसी दौरान गो-तस्करों की गाड़ी ने पुलिस को देखते हुए रफ़्तार तेज कर दी, और महिला SI संध्या टोपनो के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकले

ऐसी ही घटना 19 जुलाई को हरियाणा के नूंह में भी हुई थी जहां खनिज माफिया ने DSP पर डम्फर चढ़ा दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. 

आगे जाकर पिकअप पलट गई 

जैसे ही आरोपी SI को कुचलने के बाद भागे वैसे ही कुछ दूर आगे जाने के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई, पीछे से पुलिस भी पीछा कर रही थी. पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है. संध्या टोपनो का शव रांची के रिम्स में लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ. शहीद SI संध्या टोपनो का अंतिम संस्कार गुरुवार हो होगा 

हरियाणा में ऐसे ही DSP को मारा 


19 जुलाई की सुबह हरियाणा के नूंह में खजिन माफिया ने DSP पर डम्फर चढ़ा दिया था, जिसमे उनकी मौत हो गई थी. DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने के लिए पहुंचे थे. इस घटना के 4 घंटे के बाद ही पुलिस ने DSP को मारने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था. राज्य सरकार ने DSP के परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी है 


Tags:    

Similar News