Jamshedpur Tata Steel Sports Department Is Organising: टाटा स्टील ने दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन किया

Tata steel sports department: टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (Tata steel sports department) के द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समारोह के इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल (Inter School Sports Carnival) का आयोजन किया गया.;

Update: 2022-08-07 04:31 GMT

जमशेदपुर (Jamshedpur Tata Steel Sports Department Is Organising) : टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट (Tata steel sports department) के द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समारोह के इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल (Inter School Sports Carnival) का आयोजन किया गया.

दो दिवसीय कार्निवल 5 अगस्त (शुक्रवार) को शुरू हुआ और 6 अगस्त को समाप्त हुआ. बता दे की उद्घाटन के दिन तीन खेल विधाओं - तीरंदाजी, टीटी और तैराकी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

वही अंतिम दिन चार अन्य विधाओं - एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। 27 विभिन्न स्कूलों के कुल 621 प्रतिभागी सात अलग-अलग खेल विधाओं में भाग लिए थे. 

Tags:    

Similar News