Jamnagar MLA Rivaba Jadeja Viral Video: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा, पहले मेयर फिर सांसद से भिड़ीं; VIDEO वायरल

Jamnagar MLA Rivaba Jadeja Viral Video: गुजरात के जामनगर से BJP की तीन बड़ी महिला नेताओं के लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-08-17 11:42 GMT

Jamnagar MLA Rivaba Jadeja Viral Video: गुजरात के जामनगर से BJP की तीन बड़ी महिला नेताओं के लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा (Jamnagar MLA Rivaba) की पहले मेयर बीना कोठारी से तू-तू मैं मैं हो गई तो वहीं  जब स्थानीय सांसद पूनम माडम (MP Poonamben Maadam) बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा उनपर भी भड़क गईं। 

बता दें की इस घटना को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी (Jamnagar Mayor Bina Kothari) की किसी बात को लेकर बहस हो गई। 

बताया जा रहा है कि बहस के बाद जामनगर मेयर बीना कोठारी ने रिवाबा से कहा, औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने। इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया। वे भड़क गईं। इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है। 

Jamnagar MLA Rivaba Jadeja Viral Video: देखिये वीडियो 


Tags:    

Similar News