Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया, स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी घटना को देने वाले थे अंजाम
Jammu Kashmir Encounter News Today: जम्मू-कश्मीर में राजौरी ज़िले के बुढाल इलाके में, कोटेरंका तहसील के गुंडा खवास गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है।;
Jammu Kashmir Encounter News Today: जम्मू-कश्मीर में राजौरी ज़िले (Rajouri District) के बुढाल इलाके में, कोटेरंका तहसील के गुंडा खवास गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है।
बता दें की सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं जो स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (CRPF), एस.ओ.जी. और पुलिस ने शनिवार को एक अभियान शुरू किया।
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह और राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने जानकारी दी है कि इस इलाके में अब भी मुठभेड चल रही है। इस इलाके में तीन-चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने न पाएं।