टैक्स चोरी का मामला: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने One plus, Xiaomi और Oppo के ठिकानों में छापा मारा
IT raids in Oppo, One plus, Xiaomi: चीनी मोबाइल कंपनी के 15 ठिकानों में छापेमार कार्रवाई हुई है
IT raids in Oppo, One plus, Xiaomi: देश के आयकर विभाग (IT) ने बुधवार की सुबह दिग्गज चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की. बता दें कि Oppo, One plus, Xiaomi के 15 ठिकानों में आईटी की टीम पहुंची थी। दिल्ली एनसीआर के अलावा देशभर में मौजूद कंपनियों के सेंटर में कर्रवाई को अंजाम दिया गया है। इन सभी कंपनियों पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
Oppo, One plus, Xiaomi के लिए दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक समेत 15 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान गुप्त इनकम और टैक्स चोरी को लेकर खुफिया इनपुट पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट ऑफिस, गोदामों और मैन्यूफैक्चरर्स यूनिट के ठिकानों पर छापा अभी जारी है। आपको मालूम हो कि इसी साल अगस्त में चीनी टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी रेड मारी गई थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को कर चोरी का पता भी चला था। इसके अलावा मोबाइल फोन बिजनेस, लोन एप्लिकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ी चीनी फर्म पर भी हाल में ही छापा मारा गया था। छापे की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigation Agency) ने की थी।
क्या निकल कर आया
बुधवार से तो जाँच शुरू हुई है और यह जाँच बड़ी गोपनीय है, कुछ दिन तक चलेगी और उसके बाद ही पता चलेगा कि जिन कंपनियों के मोबाइल भारतीय लोग खरीदते हैं वो देश को कितना बड़ा नुकसान पहुंचाने का काम कर रही थीं.पता चला है कि तीनों कंपनियां देश से टैक्स छुपाने का काम कर रही थीं।
बड़ी फाॅर्स की तैनाती
ग्रेटर नोएडा में सुबह Oppo का ऑफिस खुलने के कुछ देर बाद ही 11 बजे इनकम टैक्स की टीम मौके पर पहुंच गई। ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। टीम ने किसी के ऑफिस से बाहर जाने पर पाबन्दी लगा दी है। आईटी टीम कंपनी के अफसरों की मौजूदगी में डॉक्युमेंट्स की जांच हो रही है। इनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department) को यह इनफार्मेशन मिली है कि ओप्पो कंपनी टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में धांधली कर रही है।