गुजरात में मुंबई 26/11 जैसा आतंकी हमला करने वाले थे ISIS आतंकी! महिला आतंकी ने कहा- सिर्फ कमांडर के आदेश का इंतजार था
ISIS Khorasan Module के 5 आतंकी गुजरात से पकड़े गए हैं इनमे एक महिला आतंकी भी है;
ISIS Khorasan Module Terrorist Gujarat: बीते शनिवार को गुजरात ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए ISIS खुरसान मॉड्यूल के 6 आतंकवादी गुजरात में मुंबई 26/11 जैसा हमला करने वाले थे. सूरत से गिरफ्तार हुई महिला आतंकवादी सुमेरबानु ने पूछताछ में ATS को बताया है कि उसे सूरत कोर्ट के अंदर आत्मघाती हमला करने का आदेश मिला था. आतंकी सुमेरबानु ने बताया कि हमारे मालिकों से मिले फरमान के मुताबिक 'मैंने सूरत कोर्ट में आत्मघाती हमले की तैयारी शुरू कर दी थी, रेकी भी कर ली थी. सिर्फ कमांडर के आदेश का इंतजार था.
बता दें कि अन्य ISIS आतंकी श्रीनगर से हैं. उन्होंने 10-12वीं तक पढाई की है लेकिन ISIS Khorasan Module का आतंकी बनने के बाद इनके क्लाउड, बिना सिम के मोबाइल ऑपरेट करना, हमले में मारे जाने पर पूरा बायोडेटा शेयर करना, डिलीट करना जैसी ट्रेनिंग दी गई थी.
छठे आतंकवादी को गुजरात ATS ने कश्मीर से गिरफ्तार किया
पोरबंदर-सूरत से पकड़े गए आतंकियों के साथी जुबेर मुंशी को गुजरात ATS ने कश्मीर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद जांच एजेंसियों ने इन आतंकवादितों को पनाह देने वालों और मदद करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
गुजरात से ISIS आतंकी गिरफ्तार
बता दें कि 10 जून को गुजरात की ATS ने पोरबंदर से श्रीनगर के रहने वाले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. वहीं सूरत से एक महिला आतंकी को पकड़ा था. इन ISIS आतंकियों में एक विदेशी था. जांच में पता चला है कि इन सभी का ISIS (K) के लिंक था. इन सभी के पास से चार मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं.
गुजरात ATS के IG दीपेन भद्रन ने बताया कि पोरबंदर और सूरत से गिरफ्तार हुए सभी आतंकियों का ISIS खुरसान मॉड्यूल से कनेक्शन था. ये सभी पिछले एक साल से सम्पर्क में थे और ISIS ज्वाइन करने के लिए देश से भागने की फ़िराक में थे.
ये आतंकी सोशल मीडिया के जरिये मुस्लिम युवाओं को इस्लामिक कट्टरपंथी बनाने का काम करते थे. और गुजरात से जुडी सीक्रेट जानकारी ISIS को भेजते थे.
इन आतंकियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां इन्होने यह बात कबूल की है कि ये सभी गुजरात में मुंबई 26/11 जैसा आतंकी हमला करने वाले थे और उसके बाद विदेश भागने वाले थे. सूरत से पकड़ी गई महिला आतंकी को सुसाइड बॉम्बर बनकर सूरत कोर्ट में ब्लास्ट करने का आदेश मिला था.