भारत में हमला कर सकता है ISIS-K, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, काबुल एयरपोर्ट में इस आतंकी संगठन ने किया था सीरियल ब्लास्ट
भारत में हिन्दू नेताओं और मंदिरों में ISIS-K के आतंकी हमले का खतरा है. कुछ दिनों पहले इसी आतंकी संगठन ने काबुल एयरपोर्ट में सीरियल ब्लास्ट किया था.
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच अब भारत में आतंकी हमले (Terrorists attack) का ख़तरा है. सीरियल ब्लास्ट कर काबुल एयरपोर्ट को दहलाने वाला ISIS-K भारत में आतंकी हमला कर सकता है. खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.
खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान ग्रुप (ISIS-K) भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. हिन्दू नेता और मंदिर उसके निशाने हो सकते हैं. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे आतंकी ISIS के संपर्क में हैं. कश्मीर और कर्नाटक से पकड़े गए कुछ संदिग्धों ने ये खुलासा किया है. इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.
भारत के कई राज्यों से जुड़े हैं इस्लामिक स्टेट के तार
इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के तार भारत के कई राज्यों से जुड़े हुए पाए गए हैं. इन राज्यों में तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.
जुलाई 2020 में आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई थी कि भारत के केरल और कर्नाटक राज्यों में बड़ी संख्या में इस्लामिक स्टेट आतंकी मौजूद हैं. इनकी मदद लेकर आतंकी संगठन अल-कायदा देश में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है.