Is Tomorrow Bank Holiday 24 February 2024: बिग ब्रेकिंग! देशभर के सभी बैंक बंद करने का ऐलान, जाने लेटेस्ट अपडेट

Is Tomorrow Bank Holiday, 24 February 2024 Tomorrow Bank Holiday, 24 February 2024 Tomorrow Bank Holiday In India: साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट RBI के तरफ से जारी कर दी गई थी.;

Update: 2024-02-23 05:43 GMT

Is Tomorrow Bank Holiday, 24 February 2024 Tomorrow Bank Holiday, 24 February 2024 Tomorrow Bank Holiday In India:  साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट RBI के तरफ से जारी कर दी गई थी. फरवरी के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इसे समय से निपटा लीजिएगा क्‍योंकि फरवरी के महीने में बैंकों में सिर्फ 18 दिन ही कामकाज होगा. हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

List of Bank Holidays in February 2024, Bank Holiday Tomorrow, Tomorrow Bank Holiday Or Not, Bank Holiday In February 2024, Bank Holidays 2024, Is 24 February Public Holiday, 24 Feb 2024 Ko Kya Hai, 
24 February 2024 Ko Kya Hai

4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.

15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि बैंको की छुट्टियों (Banks Closed in February) के दौरान आप सिर्फ ब्रांच जाकर बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी, क्योंकि इनपर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर पड़ता है.

Tags:    

Similar News