Is Mahashivratri A Government Holiday 8 March 2024: 8 मार्च को बंद रहेंगे देशभर के बैंक, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर? सभी के लिए जरूरी खबर

Is Mahashivratri A Government Holiday: महाशिवरात्रि का त्योहार सनातन धर्म में बेहद ही प्रमुख माना जाता है. देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है.

Update: 2024-03-07 05:59 GMT

महाशिवरात्रि का त्योहार सनातन धर्म में बेहद ही प्रमुख माना जाता है. देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान शिव के भक्तो के लिए ये त्योहार बहुत जरूरी होता है. शिव का दर्शन पाने के लिए महाशिवरात्रि का पर्व का महत्व है. इस दिन स्वयं शंकर जी पृथ्वी में उतरकर अपने भक्तो को दर्शन देते है. 8 मार्च के दिन शिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और बैंको की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व का अवसर है. ऐसे में बैंक और स्कूल-कॉलेज को बंद करने का ऐलान किया गया है. महाशिवरात्रि पर पूरे देश के नहीं बल्कि कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यही है इस महीने 24 और 25 मार्च को होली और इसके बाद अवकाश की घोषित किया गया है.

8 March 2024 A Government Holiday Mahashivratri, 8 March 2024 Mahashivratri School Holiday, 8 March 2024 Mahashivratri Bank Holiday, 8 March 2024 Mahashivratri Holiday In India

उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित लगभग सभी राज्यों में महाशिवरात्रि के दिन छुट्टी रहेगी।

वीकेंड में भी रहेगी मस्ती

मार्च में 5 शनिवार और 5 रविवार रहेंगे. देशभर के कई स्कूल शनिवार और रविवार, दोनों दिन बंद रहते हैं. वहीं, कुछ स्कूल-कॉलेजों में थर्ड सैटरडे या लास्ट सैटरडे छुट्टी रहती है. आप अपने स्कूल कैलेंडर और नियमों के हिसाब से अपनी छुट्टी प्लान कर सकते हैं. महाशिवरात्रि के खास अवसर पर ज्यादातर स्कूल बंद रहते हैं. लेकिन इसके लिए भी अपने स्कूल का हॉलिडे कैलेंडर 2024 चेक करना एक बेहतर विकल्प रहेगा. वहीं, भारत में गुड फ्राइडे के अवसर पर भी ज्यादातर स्कूल बंद रहते हैं.

Tags:    

Similar News