Is India Closed On 21 August 2024: कल बंद रहेगा भारत? बैंक, स्कूल, कॉलेज जाने से पहले ध्यान दे, वरना फंसे रह जाएंगे आप...
Is India Closed On 21 August 2024, Bharat Bandh Tomorrow 21 August 2024, Kal Bharat Bandh: देशभर के कई दलित संगठनो ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है.
Is India Closed On 21 August 2024, Bharat Bandh Tomorrow 21 August 2024, Kal Bharat Bandh, 21 August 2024 Holiday In India, 21 August 2024 Holiday, Tomorrow School/College/ Bank Holiday, Tomorrow 21 August 2024 School Holiday: देशभर के कई दलित संगठनो ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है. दरअसल SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. भारत बंद के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहने की आशंका है। एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सर्विस जारी रहेंगी। सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज भी खुले रहेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंसा की आशंका को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Bharat Bandh, Bharat Bandh 2024, Bharat Bandh date, Bharat Bandh 2024 date, Bharat Bandh date timings, Bharat Bandh kab hai, Bharat Bandh 21 august 2024, Bharat Bandh 21 august, Bharat Bandh schools, Bharat Bandh 2024 Date
भारत बंद को कई और संगठनों ने भी समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा बीएसपी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. बंद समर्थकों ने कहा है कि एसटी, एससी के आरक्षण का वर्गीकरण के विरोध को लेकर यह कदम उठाया गया है. बंद समर्थकों ने कहा है कि सदियों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साथ अन्याय होता रहा है. एसटी एवं एससी समुदाय के लोग आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं.
भारत बंद को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बंद के दौरान हिंसा और उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है. पुलिस महकमे की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है.
भारत बंद के बावजूद सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप चालू रहेंगे। इसके अलावा मेडिकल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन और बिजली सेवाएं भी खुली रहेंगी।