क्या अल्लाह बहरा है? BJP MLA ने कहा अज़ान सुनकर सिरसर्द होने लगता है, लाऊड स्पीकर बैन करो
कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने लाऊड स्पीकर में अज़ान का विरोध किया है, लेकिन उनकी कही बातें कई लोगों के लिए विवादित हो सकती है
KS Eshwarappa On Azan: कर्नाटक बीजेपी के विधायक केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने लाऊड स्पीकर में अज़ान को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो कई लोगों के लिए बड़ा राजनितिक मुद्दा और विवादित बयान हो सकता है. केएस ईश्वरप्पा एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे इसी दौरान पास की मस्जिद में लगे लाऊड स्पीकर से अज़ान की तेज आवाज आनी शुरू हो गई, उन्हें बीच में अपना भाषण रोकना पड़ा क्योकि अज़ान की आवाज के बीच लोग उन्हें नहीं सुन पा रहे थे. इतने में ही उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो विवाद का बड़ा कारण बन सकता है.
केएस ईश्वरप्पा के बीच भाषण में जब अज़ान सुनाई देने लगी तो उन्होंने कहा- अगर प्रार्थना करने के लिए लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है तो इसका मतलब अल्ला बहरा है? ये अज़ान सुनकर मेरा तो सिर दुखने लगता है.
बीजेपी विधायक ने कहा क्या अल्लाह बहरा है
कर्नाटक बीजेपी के सीनियर लीडर और MLA केएस ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दे दिया है. दरअसल वह एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे. तभी पास की मस्जिद में लगे लाऊड स्पीकर से अजान की तेज आवाज सुनाई देने लगी. इतने में MLA थोड़ा क्रोधित हो गए और कहा- जहां में जाता हूं ये (अज़ान) से मेरा सिर दुखने लगता है. क्या अल्लाह बहरा है जो इन्हे लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल करना पड़ता है? सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल रहा है आज नहीं तो कल अज़ान का अंत होकर रहेगा।
उन्होंने आगे कहा- ल्लाह सिर्फ लाऊड स्पीकर से ही तुम्हारी प्रार्थना सुनता है? मंदिरों में हम सब प्रार्थना और भजन करते हैं हम भी धार्मिक हैं मगर हम लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं करते। तुमको प्रार्थना करने के लिए लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल करना पड़ता है इसका मतलब अल्लाह बहरा है.