IRCTC New Luggage Rules: ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाना हुआ प्रतिबंधित, लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
IRCTC New Luggage Rules: अगर आपके साथ 40 किलो से ज्यादा बजनी सामान हुआ तो आपको उसका चार्ज भरना पड़ेगा।;
Indian Railways New Luggage Rules: अभी तक आपने ट्रेन में यात्रा करने के पूर्व यह नहीं सोचा होगा की सामान कितना ले जाना है। जितनी जरूरत है इतना आदमी ले जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बकायदा आपको सामान बैग में पैक करते समय बीच-बीच में उठाकर देखना होगा। अगर आपके साथ 40 किलो से ज्यादा बजनी सामान हुआ तो आपको उसका चार्ज भरना पड़ेगा। कहने का मतलब है अब एक आदमी के साथ 4-6 बैग अगर है तो आपको यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे का परिवर्तित नियम
जानकारी के अनुसार रेलवे ने हवाई यात्रा की तरह है ट्रेन में भी एक सा सामान लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर आप तो ले जाना है तो उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। वहीं अगर जरूरत से ज्यादा सामान है तो उसे लगेज में बुक करवाना पड़ेगा।
यदि आप एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो आप 70 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं। अगर आप ऐसी सेकंड में है तो 50 किलोग्राम, एसी थर्ड स्लीपर, एसी चेयर और स्लीपर क्लास में है तो 40 किलोग्राम पक्का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं। इसके बाद अगर आपका सामान ज्यादा है तो आपको न्यूनतम 30 रुपए का चार्ज देना होगा।
30 मिनट पहले आएं स्टेशन
नियम के मुताबिक ज्यादा सामान होने की स्थिति में आपको ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले बुकिंग स्टेशन पर आकाश सामान चेक करवाना होगा। इसके बाद निश्चित किया जाएगा कि आप कितना सामान ले जा सकते हैं। अगर ज्यादा है तो उसका चार्ज भरकर परमिशन बनवा ले।
एक सुविधा यह भी है कि जब आप टिकट बुक करवा रहे है। और आपको पता है कि सामान ज्यादा है। तो आप टिकट बुकिंग के समय भी सामान की एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं इसके बारे में पूर्व से ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है।