IRCTC: घर बैठे बुक हो जाएगी कंफर्म टिकट, नहीं काटने होंगे ब्रोकर के चक्कर, जानिए कैसे?

IRCTC के जरिए आप अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते है. इसके लिए आपको ब्रोकर के चक्कर मारने की जरूरत नहीं है.;

Update: 2021-10-31 05:27 GMT

IRCTC: हमें कही जाना हो तो सबसे पहले हमें ट्रेन टिकट बुक कराना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा ही जाता है की हमें टिकट नहीं मिल पाती है और हम घबराकर किसी ब्रोकर के चक्कर में फंस जाते है और वो हमसे कई गुना ज्यादा पैसे वसूल कर लेता है.  आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है की आपको किसी ब्रोकर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बल्कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि IRCTC ने ऐसी सुविधा दी है की आप घर बैठे मिनटों में अपनी टिकट बुक कर सकते है. चलिए आज हम आपको बताते है कैसे?  

पहले IRCTC अकाउंट बनाइये 

-सबसे पहले IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.

-इसके बाद रजिस्टर वाले विक्लप पर क्लिक करें.

-इसके बाद एक फॉर्म आएगा उसमें अपनी बेसिक जानकारी (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता आदि) भरना है.

-इसके बाद अंत में कैप्चा कोड आएगा उसे भरकर सब्मिट करें.

-जब आप सब्मिट पर क्लिक कर देंगे, तो आपके सामने टर्म एंड कंडिशन का एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है

-इसके बाद आपके मोबाइल पर अकाउंट बनने का मैसेज मिलेगा.

-अपने IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ irctc.co.in/mobile पर लॉगइन करें या फिर IRCTC ऐप को डाउनलोड करें.

-इसके बाद आपको ट्रेन टिकटिंग ऑप्शन के तहत प्लेन माय जर्नी पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपको यात्रा की तारीख और ट्रेन का चयन करें और बुकिंग कंटीन्यू करें.

-इसके बाद आप मौजूदा पैसेंजर लिस्ट का इस्तेमाल करें और पैसेंजर को एड करें.

-इसके बाद बुकिंग को कंफर्म करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI/पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

-अब बुकिंग के बाद पैसेंजर को PNR, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और क्लास समेत टिकट की पूरी जानकारी के साथ एक रिजर्वेशन मैसेज मिलेगा. यात्रा के दौरान उनके मोबाइल पर कंफर्म टिकट का रिजर्वेशन मैसेज दिखाना जरूरी है.

Tags:    

Similar News