IPS Transfer List Today Rajasthan: बिग ब्रेकिंग! भजनलाल सरकार ने किए 24 IPS के तबादले, इन जिलों के SP बदले
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है.;
Rajasthan IPS Transfer List 2024 Today: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 396 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची भी जारी की है। इसमें 24 आईपीएस अधिकारियों को शामिल करते हुए 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसमें भुवन भूषण यादव, राजन दुष्यंत, पूजा अवाना, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, अनिल कुमार, ज्ञानचंद यादव, राजर्षि राज वर्मा, और वन्दिता राणा भी शामिल हैं।
11 जिलों के एसपी भी बदले rajasthan police transfer list today pdf, rps transfer list, pwd rajasthan transfer list 2024, pwd rajasthan transfer list 2024, pwd transfer list
जानकारी के अनुसार, ज्ञानचंद्र यादव को जालोर का नया पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. वहीं, जालोर एसपी श्यामसिंह का तबादला हुआ डूंगरपुर एसपी के पद पर किया गया है. बता दें, कि दो दिन पहले ही श्यामसिंह का जालोर हुआ था. लेकिन देर रात कार्मिक विभाग ने उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया. राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस तबादला सूची में 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं.
rajasthan police transfer list today, rps transfer list today rajasthan, ias transfer list today rajasthan, ras transfer list, rajasthan transfer list 2024, transfer list today, transfer list rajasthan
स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी, एसीबी-द्वितीय
बिपिन कुमार पांडेय- एडीजी, तकनीकी सेवाएं
भूपेंद्र साहू- एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूृमन ट्रैफिकिंग
जयनारायण- आइजी, सिविल राइट्स
अजय सिंह- डीआइजी, एसएसबी जोधपुर
अनिल कुमार-द्वितीय - डीआइजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय
भुवन भूषण यादव- एसपी सीकर
राजन दुष्यंत- एसपी भीलवाड़ा
शंकर दत्त शर्मा - एसपी हाउसिंग, मुख्यालय जयपुर
राममूर्ति जोशी- एसपी, जीआरपी अजमेर
आलोक श्रीवास्तव- उपायुक्त (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय जोधपुर
पूजा अवाना- एसपी फलौदी
विनीत कुमार बंसल- एसपी केकड़ी
श्याम सिंह - एसपी डूंगरपुर
सुरेंद्र सिंह - कमांडेंट आठवी बटालियन, आरएसी नई दिल्ली
नरेंद्र सिंह - एसपी ब्यावर
अनिल कुमार - एसपी सिरोही
ज्ञानचंद्र यादव- एसपी जालोर
लक्ष्मणदास- एसपी सीआइडी-सीबी, जयपुर
राजेश कुमार यादव- उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, पुलिस आयुक्तालय
राजर्षि राज वर्मा - एसपी झुंझुनूं
वंदिता राणा- एसपी कोटपूतली-बहरोड़
ज्येष्ठा मैत्रयी- एसपी भिवाड़ी
सागर - उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय जयपुर